Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजराजनीतिस्वास्थ्य

बजट कटौती से खफा पीसीएफ कर्मचारी 5 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन

लखनऊ। क्रय एजेंसी पीसीएफ के 241 करोड़ रुपए भारतीय खाद्य निगम द्वारा कटौती की गई है। इस कटौती के विरोध में एफसीआई के खिलाफ पीसीएफ के कर्मचारी पांच जनवरी को प्रदर्शन करेंगे। साथ ही अगली रणनीति के तहत अनिश्चितकालीन धरना एवं निगम कार्यालय का घेराव करेंगे।

भारतीय खाद्य निगम की ओर से की गई कटौती का जताएंगे विरोध

यूपी कोआॅपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील कुमार और महामंत्री अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश की 2011-12 एवं 2012-13 गेहूं खरीद और वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 में की गई खरीद के सापेक्ष फाइनल कास्टशीट के आधार पर पीसीएफ के बिलों से पिछले दो साल में 241 करोड़ रुपए की धनराशि की कटौती की गई है। जबकि उक्त धनराशि पीसीएफ द्वारा कार्य किए जा रहे समितियों, मिलर एवं परिवहन कर्ता को भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान के बिलों से कटौती वापस कराए जाने के लिए सरकार से मांग की गई है कि कटौती की धनराशि पीसीएफ के पक्ष में निर्गत कराई जाए। इस कटौती से पीसीएफ की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। जिससे संस्था एवं कर्मचारियों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। यूपी कोआॅपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी सभा यूनियन के आवाह्न पर पांच जनवरी को भारतीय खाद्य निगम कार्यालय का घेराव और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button