उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजन

लखनऊ आईएमए की अध्यक्ष बनी डॉ.विनीता मित्तल

डॉ.विनीता मित्तल के साथ 15 चिकित्सक कार्यकारिणी सदस्य


लखनऊ । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ शाखा की नई अध्यक्ष विनीता मित्तल बन गयी । अर्से बाद लखनऊ ima में डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व बतौर अध्यक्ष महिला डॉक्टर करेंगी । चुनाव अधिकारी डॉ जे डी रावत के नेतृत्व में वर्ष 2023 -24 के शाखा की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। डॉ.विनीता मित्तल के साथ 15 चिकित्सक कार्यकारिणी सदस्य चुने गये है। अध्यक्ष पद पर तीन कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में 20 दावेदार थे।

उपाध्यक्ष बने निर्विरोध

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ.अजय कुमार वर्मा,डॉ.अनिल कुमार त्रिपाठी और डॉ.एम.अलीम सिद्दीकी निर्विरोध चुन लिये गये।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विनीता मित्तल

अध्यक्ष पद पर तीन दावेदार

रविवार को रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में दोपहर दो बजे से मतदान शुरू हुआ । बताया जा रहा है कि इस चुनाव में चिकित्सकों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद पर तीन दावेदार डॉ.मनोज कुमार अस्थाना,डॉ.आरबी सिंह और डॉ.विनीता मित्तल रही। तीनों दावेदारों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही थी, लेकिन शाम सात बजे शुरू हुई मतों की गिनती के बाद तस्वीर साफ हुई और अध्यक्ष पद पर डॉ.विनीता मित्तल काबिज हुई। वोटों की गिनती के बाद साल 2023-24 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई। चुनाव अधिकारी डॉ.जेडी रावत आगामी वर्ष 2022-23 के लिए अध्यक्ष चुने जा चुके हैं।

कार्यकारिणी सदस्य
डॉ.अमित अग्रवाल,डॉ.अनंत शील चौधरी,डॉ.अनीता सिंह,डॉ.अर्चिका गुप्ता,डॉ.आशुतोष कुमार शर्मा,डॉ.दर्शन बजाज,डॉ.मोना,डॉ.आरबी सिंह,डॉ.राकेश कुमार दीक्षित,डॉ.रितु सक्सेना,डॉ.साश्वत सक्सेना,डॉ.संजय श्रीवास्तव,डॉ.श्वेता श्रीवास्तव,डॉ.सुमित रूंगटा,डॉ.सुमित सेठ को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है

Related Articles

Back to top button