Uncategorized

निर्देश के बावजूद, प्रान्तीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ के चुनाव नही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रान्तीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ के लम्बित चुनाव कराने के लिए नोटिस जारी की है।आयुष विभाग के संयुक्त सचिव लक्ष्मण सिंह ने 7 अगस्त को संघ के अध्यक्ष/ महासचिव  को भेजी नोटिस में एक पक्ष में चुनाव कराने का निर्देश दिया है। शासन ने पत्र में कहा है कि निर्धारित समय में चुनाव सम्पन न कराने पर संघ की मान्यता समाप्ति की कार्यवाही कर दी जाएगी। ज्ञातव्य है प्रदेश के सरकारी  लगभग 1600 चिकित्साधिकारियों के संघ का चुनाव संघ के संविधान के अनुसार  प्रत्येक 2 वर्ष पर होना चाहिये परंतु 9 माह वीत जाने के बाद भी चुनाव नहीं हुये है इससे संघ के सदस्यों में असंतोष व्याप्त है। संघ के पूर्व सचिव डॉ आशीष वर्मा का कहना है कि चुनाव समय से न होने के कारण संबर्ग के समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि संघ अनेक मदों में सदस्यों से ज्यादा शुल्क वसूल रहा है।

Related Articles

Back to top button