उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कोरोना कर्मवीरों ने महामारी के दौरान मिसाल पेश की थी : सुनील कुमार शर्मा

लखनऊ व्यापार मंडल ने कोरोना कर्मवीरों को किया सम्मानित
लखनऊ। पिछले दिनों कोरोना महामारी की भयावहता से न केवल लोगों की जान गई बल्कि तमाम लोग भुखमरी का शिकार भी हो रहे थे, मगर ऐसे कठिन समय में प्रशासन के साथ-साथ शहर के समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी। अगर,उस समय सभी ने समझदारी से काम न लिया होता तो स्थितियां ज्यादा भयावह होती। यह बात रविवार को सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा ने ‘कोरोना कर्मवीर योद्धा’ सम्मान समारोह में संबोधित करते हुये कही।

ओमिक्रान की शक्ल में संक्रमण के वापस लौटने की सम्भावना

श्री शर्मा ने कहा कि लखनऊ की सड़कों पर उस समय विस्थापित लोगों का हुजूम निकल रहा था। उन दिनों इन कोरोना कर्मवीरों ने आगे बढ़ कर बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों की जो सेवा की, वह बेमिसाल थी। उन्होंने कहा कि ओमिक्रान की शक्ल में संक्रमण के वापस लौटने की सम्भावना बनी हुई है। ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सम्मानित हुये

कार्यक्रम में पत्रकार राजीव शुक्ला, राजेश आनंद, रमेश सिंह, अवधेश सिंह, उपजा लखनऊ उपाध्यक्ष अनुपम चौहान, अधिवक्ता मनीष वर्मा, डॉ. शोभित गुप्ता, समाजसेवियों में कीर्ति चौधरी,राजशेखर सिंह, इंद्रदेव मिश्रा, सपना फाउंडेशन की रचना वर्मा समेत अन्य कई विभूतियों को प्रशस्ति पत्र, शाल व फूलमालाओं से सम्मानित किया गया।

सम्मानित करने वाले

लखनऊ व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, वरिष्ठ व्यापारी नेता शेखर कुमार, फैजाबाद रोड के वरिष्ठ महामंत्री अभिषेक चौहान, मुंशी पुलिया इकाई से सभाजीत वर्मा, मनीष सिंह गुरु, आनंद गुप्ता, हरीश चंद गुप्ता, राजू जायसवाल आदि समाजसेवीयों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button