उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

सरकारी अस्पताल बाराबंकी में 10 किलों का ओवेरियन सिस्ट निकाला चिकित्सकों ने

लखनऊ। जिला अस्पताल बाराबंकी में डॉ.बृजेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का 10 किलो का ओवेरियन सिस्ट निकाल दिया, जबकि उक्त महिला को गंभीर व जटिल बताते हुए हिन्द मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने लौटा दिया था। सफल सर्जरी के बाद अस्पताल प्रशासन और मरीज के परिवारीजनों में प्रशन्नता है।

अस्पताल के सर्जरी वार्ड 7 के वेड नंबर 2 पर भर्ती है

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.बृजेश कुमार ने बताया, जिला चिकित्सालय (पुरुष) , बाराबंकी में वरिष्ठ सर्जन डॉ दिनेश चन्द्र पाण्डेय व वरिष्ठ निश्चेतक डॉ वीरेन्द्र सिंह ने स्टाफ नर्स विभा व नीलम के साथ निवासी गांव साड़ी डीह जैतपुर जिला बाराबंकी की बुजुर्ग महिला शान्ति पत्नी राम हरख की सर्जरी कर ओवेरियन ट्यूमर निकाल दिया। पेट में यह ट्युमर ओविरियन सिस्ट से पिछले एक साल से पीड़ित थी दर दर की ठोकरें खा रही थी। सर्जरी के बाद, मरीज आपरेशन के बाद स्थिर है और वर्तमान में अस्पताल के सर्जरी वार्ड 7 के वेड नंबर 2 पर भर्ती है।

Related Articles

Back to top button