उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिस्पोर्ट्स

6 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ, 3 हजार खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

केडी बाबू सिंह स्टेडियम व चौक स्टेडियम में होंगी प्रतियोगिताएं

लखनऊ। देश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उददेश्य से बीजेपी युवा मोर्चा लखनऊ महानगर द्वारा सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस 6 दिवसीय महाकुंभ का शुभारंभ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में युवा भाजपा नेता नीरज सिंह ने क्रिकेट खेलते हुए शानदार छक्का लगाकर किया।

मोदी के नेतृत्व में हमारे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें

शुभांरभ पश्चात नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे खिलाड़ी ओलंपिक गेम्स व विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें हैं। देश को गौरवान्वित किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को भव्य समारोह के अंतर्गत सम्मानित व पुरस्कृत किया गया जो पूरे भारत में अनूठी मिसाल है।

सहायता राशि उपलब्ध कराई

नीरज सिंह ने कहा फिक्की के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैंने 40 से अधिक खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई हैं।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम एवं चौक स्टेडियम में होंगे
युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि छह दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल, फुटबॉल कबड्डी ,क्रिकेट, खो खो, कुश्ती एवं एथलेटिक्स खेलों की प्रतियोगिता की जाएगी जिसमें लगभग 3000 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, ये सभी खेल केडी सिंह बाबू स्टेडियम एवं चौक स्टेडियम में होंगे।

खिलाड़ियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा

लखनऊ महानगर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग , आयोजन समिति के अमित त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वैभव सिंह व अभय सिंह ने बताया कि आगामी 26 से 29 नवंबर तक फुटबॉल प्रतियोगिता चौक स्टेडियम, 25 नवंबर से 27 नवंबर तक कबड्डी प्रतियोगिता 21 नवंबर से 27 नवंबर तक क्रिकेटर प्रतियोगिता ,26 नवंबर से 28 नवंबर बॉलीबॉल 28 ,29नवंबर को कुश्ती , खो खो, व एथलेटिक्स प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होनी तय हुई है। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button