सिविल अस्पताल में विधायक राकेश प्रताप सिंह का आमरन अनशन जारी ,जीपीओ पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी
लखनऊ। प्रदेश सरकार की उदासीनता की वजह से अमेठी, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह की मांग पूरी नही हो रही है। लिहाजा, उनका आमरन अनशन सिविल अस्पताल में जारी है, और उनके कार्यकर्ता जीपीओ, गांधी प्रतिमा के सामने डटें हैं। अनशन कारी विधायक का हाल लेने और संबल प्रदान करने को सपा नेताओं के आने का सिलसिला रविवार को भी पूरा दिन जारी रहा।
क्षेत्र की सड़क मरम्मत न होने से क्षुब्ध होकर सदन से दिया इस्तीफा, बैठ चुके हैं अनशन पर
अनशनकारी राकेश प्रताप का कहना है कि क्षेत्र की दो सड़क बनी थी, सड़क बनने के बाद कुछ ही दिनों में क्षतिग्रस्त हो गई जबकि निर्माणाधीन सड़क के मरम्मत का जिम्मा भी निर्माता कंपनी का ही होता है। लिखित शिकायत की, बावजूद किसी के कान पर जूॅ नही रेंगी। क्षेत्र की जनता के साथ विधायक होने के नाते जबाब देही है, इस सरकार में विधायक की भी नही सुनी जा रही है। इसलिए विधायकी से इस्तीफा दिया है। क्षेत्र के विकास के लिए सदन में नही, अब सड़क पर संघर्ष करुंगा। यह सरकार मुझे कितना भी यातना दे, मै बदलने वाला नहीं हूॅ, मेरे साथ क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का संबल प्राप्त है। सपा के राजपाल कश्यप, कार्यकर्ताओं के साथ अनशनकारी विधायक का हाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। ज्ञात हो विधायक एक नवंबर से जीपीओ पर धरना दे रहें हैं, 3 से आमरन अनशन के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपना अनशन नही खत्म किया।