उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज

UP में 7 IPS अधिकारियों और 48 PCS अफसरों के तबादले, देखें कौन कहाँ गया ? पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल लगातार जारी है. प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं. और सात आईपीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है.

चार एसपी समेत कुल सात आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. जिसमें-

  1. गाजीपुर के एसपी डॉ. ओपी सिंह को बदायूं का एसएसपी नियुक्त कर दिया गया है.
  2. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र सिंह को प्रदेश के रूल्स एंड मैनुअल्स विभाग में डीआईजी पद पर भेज दिया गया है.
  3. भदोही जिला के एसपी राम बदन सिंह को गाजीपुर का एसपी बनाया गया है.
  4. कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार को भदोही का एसपी बनाया गया है.
  5. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा को कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त पद पर भेजा गया है.
  6. लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर तैनात एसपी अभिषेक वर्मा को औरैया जिला के एसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
  7. औरैया जिला में नियुक्त एसपी अपर्णा गौतम को लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है.

इसी के साथ ही 48 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. इनमें राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों से अफसर शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक ही जिले में तीन वर्ष पूरा करने वाले अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है. जिसमें-

  • संतोष कुमार एसडीएम लखनऊ से उप निदेशक मंडी परिषद बनाए गए
  • सूर्यकांत त्रिपाठी एसडीएम लखनऊ से अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम बनाए गए
  • अजीत सिंह को सचिव विकास प्राधिकरण प्रयागराज बनाया गया
  • चंदन पटेल को उप निदेशक मंडी परिषद बनाया गया
  • विजेता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव बनाया गया
  • विनय श्रीवास्तव अपर आयुक्त कानपुर बनाए गए
  • रमेश चंद्र एडीएम एफआर हमीरपुर बनाए गए
  • पंकज सिंह अपर आयुक्त लखनऊ बनाए गए
  • सहदेव एडीएम एटा बनाए गए
  • भानु प्रताप सिंह को एडीएम एफआर मऊ बनाए गए
  • अतुल कुमार सीआरओ मऊ बनाए गए
  • उमेश मिश्र एडीएम एफआर चंदौली बनाए गए
  • राजेंद्र प्रसाद सिटी मजिट्रेट इटावा बनाए गए
  • ज्योति राय को सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच बनाए गए
  • शलील पटेल एडीएम न्यायिक अयोध्या बनाए गए
  • अरुण सिंह सिटी मजिस्ट्रेट झांसी बनाए गए
  • पल्ली मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली बनाए गए
  • वंदिता श्रीवास्तव एडीएम न्यायिक चित्रकूट बनाए गए
  • माया शंकर एडीएम न्यायिक अमरोह बनाए गए
  • गंभीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद बनाए गए
  • विवेक मिश्रा एडीएम एफआर बुलंदशहर बनाए गए
  • सदानंद सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई बनाए गए
  • धीरेंद्र प्रताप एडीएम न्यायिक फतेहपुर बनाए गए
  • अभिषेक सिंह एडीएम एफआर फीरोजाबाद बनाए गए
  • सुनील शुक्ला एडीएम एफआर प्रतापगढ़ बनाए गए
  • वीरेंद्र मौर्य सिटी मजिस्ट्रेट जालौन बनाए गए
  • अशोक मौर्य ओएसडी राजस्व परिषद बनाए गए
  • राजेंद्र सिंह सेंगर संयुक्त निदेशक चीनी मिल बनाए गए
  • दीपाली भार्गव सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद बनाए गए
  • देवी दयाल एडीएम एफआर कुशीनगर बनाए गए
  • अनूप कुमार सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर बनाए गए
  • शत्रोहन वैश्य सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण बनाए गए
  • एसपी सिंह अपर आयुक्त कानपुर बनाए गए
  • दुष्यंत मौर्य अपर नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए
  • राम अरज वक्फ प्राधिकरण बनाए गए
  • जंग बहादुर यादव अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर से जीएम शुगर मिल बनाए गए
  • वैभव शर्मा एडीएम सिटी अयोध्या से एडीएम वित्त-राजस्व रामपुर बनाए गए

Related Articles

Back to top button