Uncategorized

राममनोहर लोहिया अस्पताल ने 6023 और चरक अस्पताल ने 5919 मरीजों का किया इलाज, सम्मानित

लखनऊ । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना वृहस्पतिवार (23 सितम्बर) को तीन साल पूरे होने के अवसर पर  वृहस्पतिवार को  ‘आयुष्मान भारत दिवस’ का आयोजन किया गया  |

स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय और निजी क्षेत्र के चरक अस्पताल को विशेष उपलब्धि हेतु  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया| जिलाधिकारी अभिषेक ने कहा- राममनोहर लोहिया अस्पताल ने 6023 और चरक अस्पताल ने 5919 मरीजों का इस योजना के तहत इलाज कर सराहनीय कार्य किया है | अन्य अस्पतालों को भी अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करने का प्रयास करना चाहिए इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, केपी सिंह एडीएम पूर्वी, आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ अनूप  श्रीवास्तव, अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button