बाराबंकी में रोडवेज बस से भिड़ी डीसीएम, एक दर्जन यात्री घायल
सवार 12 घायल यात्रियों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया
बाराबंकी । कानपुर से बलरामपुर जा रही रोडवेज बस में पीछे से आ रहे तेज रतार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसा रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी बहराइच हाईवे पर दल सराय गांव के पास शुक्रवार की भोर हुआ। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार 12 घायल यात्रियों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया। 8 को मामूली चोट होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया जबकि 4 को जिला अस्पताल व यहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
बस को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ
कानपुर से बलरामपुर जा रही बलरामपुर डिपो की बस में शुक्रवार की भोर करीब 2रू00 बजे राम नगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी बहराइच हाईवे पर दल सराय गांव के पास पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसा बस को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। घटना उस समय हुई जब यात्री नींद में थे। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर 12 घायलों को सीएचसी रामनगर में भतब कराया। आठ यात्रियों को मामूली चोटें थी। जिससे प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। हादसे में सुमन साहू, सियाराम, सुखदेव वर्मा और शारदा को गंभीर चोटें आई। प्राथमिक उपचार के बाद इन चारों लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। विदित हो कि बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस गुरुवार रात करीब 10:30 बजे कानपुर से बलरामपुर के लिए रवाना हुई थी। इस बस में करीब 80 यात्री सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने दूसरी बस से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।