Uncategorized

नए साल की शुरूआत पर होम क्रेडिट इंडिया ने पेश की पहली एआई जनरेटेड फिल्म

लखनऊ, 26 दिसंबर 2025: अग्रणी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी, होम क्रेडिट इंडिया ने आज अपने पहले एआई आधारित कैंपेन #सपनों का नया साल को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कैंपेन उनके ब्रांड विचार #जिंदगी हिट! का ही एक विस्तार है। यह होम क्रेडिट इंडिया के लिए नवाचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसे ए आर एम वर्ल्ड वाइड के साथ मिलकर एक सिनेमैटिक फिल्म के रूप में विकसित किया गया है, जो बीते हुए साल की यादों को समेटते हुए आशाओं से भरे भविष्य का स्वागत करती है। यह फिल्म ब्रांड को एक ‘टेक-फॉरवर्ड’ और भरोसेमंद साथी के रूप में पेश करती है, जो देश भर के ग्राहकों की विविध आकांक्षाओं को कभी भी और कहीं भी पूरा करने के लिए तैयार है।
यह नया कैंपेन होम क्रेडिट इंडिया के सोशल मीडिया चैनलों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और लिंक्डइन सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गया है।

सपनों का नया साल कैंपेन बीते साल की हर छोटी-बड़ी उपलब्धि को स्वीकार करते हुए कृतज्ञता की भावना को प्रोत्साहित करता है। साथ ही, यह ग्राहकों को आसान और सुलभ क्रेडिट समाधानों के माध्यम से उनके नए साल के संकल्पों को वास्तविकता में बदलने के लिए सशक्त बनाता है।

कैंपेन की कथावस्तु
वीडियो की शुरुआत नए साल के आगमन के आखिरी कुछ मिनटों से होती है, जिसमें सपनों और जिम्मेदारियों के बीच के आम मानवीय पलों को दर्शाया गया है। इसमें रवि है, जो एक युवा डिलीवरी एक्जीक्यूटिव है और अपने खराब होते स्कूटर से परेशान है; गौरव एक महत्वाकांक्षी उद्यमी है जो फंड की कमी के कारण पीछे रुका हुआ है; आरव टूटे हुए फोन के साथ रोजमर्रा की दिक्कतों का सामना कर रहा है; और प्रीति, जो एक कैफे मालकिन है और अपने पुराने कैफे के नवीनीकरण का सपना देख रही है।


जैसे ही घड़ी में बारह बजते हैं, होम क्रेडिट से मिलने वाली लोन अप्रूवल की “पिंग” (नोटिफिकेशन) एक दूसरे से जुड़ी इन कहानियों में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होती है। यह उनकी तात्कालिक जरूरतों और दीर्घकालिक आकांक्षाओं, दोनों को पूरा करती है। एक तेज़ रफ्तार मोंटाज के जरिए रुके हुए पल नई शुरुआत में बदल जाते हैं— रवि को नया स्कूटर मिलता है, गौरव अपना व्यवसाय शुरू करता है, आरव अपना फोन अपग्रेड करता है और प्रीति अपने कैफे का कायाकल्प करती है। कहानी उम्मीद के एक साझा पल के साथ समाप्त होती है, जो यह साबित करती है कि सही सहयोग के साथ हर संकल्प को पूरा करना संभव है।


नये साल के कैंपेन पर बात करते हुए, होम क्रेडिट इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, आशीष तिवारी ने कहा, “एक और साल के बीतने के साथ, हम नवाचार, कृतज्ञता और ढेर सारी उम्मीदों के साथ नए साल में कदम रख रहे हैं। #सपनों का नया साल के माध्यम से, हम होम क्रेडिट इंडिया को एक ऐसे उत्प्रेरक के रूप में पेश करना चाहते हैं जो साल के अंत की कृतज्ञता और नए साल के संकल्पों को हकीकत में बदल देता है। इन कहानियों को बताने के लिए एआई का उपयोग करके, हम अपने ग्राहकों की आधुनिक और डिजिटल-फर्स्ट यात्रा को दर्शाते हैं। हमारे सरल और ग्राहक-अनुकूल फाइनेंस विकल्प यह सुनिश्चित करते हैं कि संकल्प पूरे किए जाएं—चाहे वह पुराने फोन को बदलना हो, किसी जगह का नवीनीकरण करना हो, सपनों का व्यवसाय शुरू करना हो या दोपहिया वाहन खरीदना हो। वित्तीय सहायता से परे, हमारा ध्यान हर उस ग्राहक में गर्व और आत्मविश्वास जगाने पर है जिसकी हम सेवा करते हैं, और एक भरोसेमंद वित्तीय भागीदार के रूप में उनके साथ चलते हुए हर #सपनों का नया साल बनाना है।”

Related Articles

Back to top button