दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित करेगी योगी सरकार
विश्व दिव्यांग दिवस तीन को
मंगलवार को लोकभवन में होगा आयोजन, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मान
लखनऊ, 30 नवम्बर: तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस है। इस उपलक्ष्य में योगी सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा लोकभवन सभागार में मंगलवार को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति विश्व दिव्यांग दिवस पर उत्कृष्ट दिव्यांग व्यक्तियों, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति विशेष, स्वैच्छिक संगठनों, दिव्यांग खिलाडियों इत्यादि को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाने हेतु समारोह का आयोजन किया गया है। इस वर्ष यह कार्यक्रम “लोकभवन सभागार, लखनऊ में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप भी मौजूद रहेंगे।