कश्मीर से कन्याकुमारी तक हिंदू असुरक्षित : गोपाल राय
जमुना पाठक महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त
हैदराबाद,/लखनऊ 26अक्टूबर। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोयल राय ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और फिर हैदराबाद में हिंदू विरोधी घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। हैदराबाद में उन्होंने कहा कि पहले कश्मीर, फिर बंगाल, उसके बाद केरल और अब हैदराबाद हिंदुत्व और भारत विरोध का केंद्र बन गया है।देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले बढ़ते जा रहा हैं जो कि एक चिंता का विषय है।
गोपाल राय ने बताया कि वह इस बढ़ते हिंदू विरोध के प्रति देशभर के हिंदुओं को जागरूक करने के लिए अभियान पर निकले हैं।उन्होंने कहा कि उनके इस अभियान का उद्देश्य है कि हिंदू समाज एकजुट होकर इन चुनौतियों का सामना करे और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर आगे बढ़े।श्री राय ने देश भर के मीडिया कर्मियों से भी आग्रह किया कि वे देश विदेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को जन जन तक ले जाने में संगठन की मदद करें।हिंदू मजबूत रहेगा तभी समाज में शांति और एकता बरकरार रखा जा सकता है।
गोपाल राय ने इस राष्ट्रवादी अभियान से महिलाओं को भी संगठन से जुड़ने का आग्रह किया और इसी कड़ी में श्रीमती जमुना पाठक को विश्व हिंदू रक्षा परिषद में महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान किया।श्री राय ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि श्रीमती पाठक पूरे देश के महिलाओं को संगठन से जोड़कर इस अभियान को और मजबूती देंगी।इस मौके पर श्रीमती पाठक ने अपने कर्तव्यों को उचित तरीके से निर्वहन करने का संकल्प लिया और कहा कि देश में हिंदुओं को सुरक्षित करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहेंगी साथ ही देश में शांति और भाईचारे का समर्थन करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि समाज में हिंदुओं को उनका सही हक और अधिकार दिलाने तथा सौहार्द और न्याय की स्थापना के लिए है।
प्रमुख रूप से श्री राम बाबू राष्ट्रीय संगठन मंत्री , मुकेश सिंह , संजय सिंह , सुरेश जी,अश्वनी अनंद जी , भवानी जी विजयलक्ष्मी जी कामाला जी श्रीमती प्रसन्ना ,श्री मल्लेश अंदुला आदि लोग शामिल थे |