Uncategorized

वेतन न मिलने पर मेडिकल कालेज के डाक्टर और कर्मचारियों का फूटा गुस्सा,हड़ताल शुरू

गोंडा : मेडिकल कालेज के डाक्टर और कर्मचारी हड़ताल पर, वेतन न मिलने पर फूटा गुस्सा

January 15, 2024

लखनऊ । गोंडा तीन महीने से बताया वेतन न मिलने पर मेडिकल कालेज के डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर चले गए। इमरजेंसी को छोड़कर अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गयी हैं। डाक्टर व कर्मचारी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे हैं। अचानक हुई डाक्टरों की हड़ताल से अस्पताल आने वाले मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। डाक्टरों व कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी भी मानदेय से वंचित हैं। डाक्टर व कर्मचारी कई बार वेतन भुगतान की मांग कर चुके हैं लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गयी। वेतन न मिलने से सोमवार को डाक्टरों व कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। सीएमएस भी डाक्टरों के साथ हड़ताल में शामिल रहे। पर्चा काउंटर बंद कर दिया गया। इस हड़ताल से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य धनंजय श्रीकांत कोटा स्थाने डाक्टरों को समझाने में जुटे हैं लेकिन डाक्टर वेतन भुगतान की मांग के साथ

जिम्मेदारों की कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

Related Articles

Back to top button