Uncategorized

अमित शाह का बड़ा बयान- मुझ पर मोदी को फंसाने का दबाव था

, UPA सरकार में एनकाउंटर केस में CBI ने बुलाया, कहा-मोदी का नाम दे दो, छोड़ देंगे

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि UPA शासन के दौरान उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने का दबाव डाला गया था. शाह ने कहा कि तब CBI उनसे गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में पूछताछ कर रही थी.

अमित शाह न्यूज 18 के प्रोग्राम में बोल रहे थे. उन्होंने एजेंसियों के गलत इस्तेमाल के आरोप पर कहा- मैं आपको बताता हूं कि एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कैसे किया गया. मैं इसका शिकार हो चुका हूं. कांग्रेस ने हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार का केस नहीं किया. जब मैं गुजरात का गृहमंत्री था, तब एक एनकाउंटर हुआ. CBI ने केस फाइल किया और मुझे गिरफ्तार कर लिया था.

गृहमंत्री ने कहा- 90% पूछताछ के दौरान वो यही कहते रहे कि क्यों परेशान हो रहे हो. मोदी का नाम ले लो और हम तुम्हें छोड़ देंगे. कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. कई विपक्षी नेता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार अपोजिशन की आवाज दबाने के लिए ED और CBI जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.

Related Articles

Back to top button