निवेश को लेकर शिवपाल ने बोला …
लखनऊ । शिवपाल यादव ने कहा कि निवेश नौ साल से आ रहा है तो उसकी सूची जारी होना चाहिए। उन्होने कहा कि कहाँ-कहाँ पर फैक्ट्रियां लगी हैं, कहाँ-कहाँ रोजगार मिला है और मेरी मांग है कि नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए और अभी तक तो नौजवानों को रोजगार मिला नहीं है तो पहले नौजवानों को रोजगार तो दे दें। उन्होने कहा कि अगर नौजवानों को रोजगार दिया है तो उसकी सूची जारी करें।
ओमप्रकाश राजभर पर बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ओपी राजभर पहली बार विधानसभा में शायद चुन के आ गए हैं उनको अभी पता ही नहीं है कि विधानसभा में क्या बात करना चाहिए, क्या नहीं बात करना चाहिए। शिवपाल यादव ने कहा कि केवल बोलना है उनको काम कुछ करना नहीं है। उनके बारे में सब लोग जानते हैं कि कहाँ क्या बोलने लगे हैं।शिवपाल यादव ने कहा कि हम भगवान राम को मानने वाले लोग हैं भगवान कृष्ण को मानने वाले लोग हैं वो तो हमारे वंशज के हैं और हाँ हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं। अयोध्या मंदिर पर बाात करते हुए उन्होने कहा कि मंदिर योगी जी का नहीं है पूरे देश के जनता की आस्था का है और वो मंदिर कोर्ट के आदेश से बना है वो किसी के व्यक्तिगत मंदिर नहीं है। वो कोर्ट के आदेश पर बना है। तो पूरे देश की जनता का ये मंदिर है आस्था का प्रतीक है।