सरकारी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने का बड़ा फैसला कर सकती है राज्य सरकार
सरकारी डॉक्टरों की अधिवर्षता आयु बढ़ाने को शासन ने मांग सुझाव
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों की अध्यक्षता आयु 62 वर्ष से बढ़ा कर 65 हो सकती है । इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशक उप्र को पत्र जारी कर विभिन्न स्तर से प्राप्त टिप्पणी और सुझावों पर , विभागीय सुझाव मांगे गए हैं
मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सचिव उप्र साशन डॉ मन्नान अख्तर द्वारा भेजे गए पत्र में डॉक्टरों की सेवानिवृत्त आयु न बढ़ाने से होने वाले विभागीय नुकसान और बढ़ाने के बाद फायदे पर सुझाव मांगे गए है । पत्र में अधिवर्षता आयु बढ़ाने से dnb कोर्स, विशेज्ञता पूर्ण इलाज और प्रदेश मियाउ।चिकित्सकीय सेवाओं पर पड़ने वाले दुष प्रभाव और लाभ की जानकारी ली गयी है । करीब 10 बिंदु हैं, जिन पर मुख्यमंत्री को सेवावधि कार्यकाल बढ़ाने का सुझाव दिया गया है ।
कमेटी गठित की जाएगी
स्वास्थ महानिदेशक डॉ लिली सिंह का कहना है कि इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी , जो कि सभी पक्षों से विभिन्न पहुलओं पर चर्चा कर, रिपोर्ट करेगी । अवगत कराना है कि स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने का बड़ा फैसला कर सकती है ।