टीटीई ने फौजी को चलती ट्रेन से दिया धक्का, दोनों पैर कटे, हंगामा
बरेली। बरेली जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही 20503 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान चलती ट्रेन से टीटीई ने एक फौजी को धक्का दे दिया। जिससे उसके दोनों पैर कट गये। घटना की जानकारी होते ही फौजियों ने किया हंगामा। घटना के बाद टीटीई सपन बोर फरार हो गया है, हालांकि उसके खिलाफ जीआरपी ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फौजी प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया
दिल दहला देने वाली यह वारदात कल डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान घटी। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (205030) के बरेली जंक्शन से रवाना होते समय कोच नंबर B-8 में चढ़ रहे फौजी सोनू को TTE ने धक्का दे दिया, जिससे फौजी प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया। धक्का लगते ही फौजी का संतुलन बिगड़ा और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। सिपाही ने अपने दोनों पैर इस हादसे में गंवा दिए हैं। घटना पर बौखलाए साथी जवानों ने बरेली रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। काफी समझाने के बाद सेना के आक्रोशित जवान शांत हुए। टीटीई पर आरोप है कि उसने पहले फौजी के साथ बहस की फिर चलती ट्रेन में धक्का दे दिया। हंगामे की वजह से ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर ही रुकी रही। आरोपी टीटीई मौके से फरार है।