BHU के अध्ययन में खुलासा- नेपाली लोगों का 70% जीन इंडियन
लखनऊ । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने दुनिया में पहली बार नेपाल का आनुवांशिक इतिहास पता लगाया गया है. शोध में पता चला है कि नेपाली लोगों का 70% जीन इंडियन है ।
इस अध्यन में वैज्ञानिकों ने पाया कि तिब्बत का जीन नेपाल के लोगों में 10% से 80% तक ही पाया जाता है. यह अध्ययन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सीएसआईआर-सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र में हुआ है.
दरअसल, BHU के जंतु विज्ञान स्थित जीन वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे और सीसीएमबी के डॉ. के थंगराज ने यह शोध किया है. उन्होंने 999 नेपालियों के सैंपल पर यह रिसर्च किया है. यह 15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय जर्नल ह्यूमन जेनेटिक्स में पब्लिश भी हो चुका है. बीएचयू के जंतु विज्ञान स्थित जीन वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि नेपाल की शेरपा जातियों को छोड़ दें, तब वहां की लगभग आबादी इंडियन है.