Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइल

बुढ़वा मंगल 6 सितंबर को तैयारियां शुरू…


लखनऊ।बड़वा मंगल महोत्सव 6 सितंबर को मनाया जाएगा सभी मंदिरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं,, भादो माह की अंतिम मंगलवार को भगवान राम ने अपने प्रिय भक्त हनुमान जी के कार्यों की प्रशंसा की थी,, तथा शाबाशी दी थी एवं हनुमान जी से वरदान मांगने के लिए कहा था ,,तब हनुमान जी ने वरदान के रूप में केवल भगवान की भक्ति ही मांगी थी, यह भादो माह के अंतिम मंगलवार को बड़वा मंगल कहा जाता है, इस दिन हनुमान जी की पूजा व सेवा करने वाले को हनुमान जी मनचाहा फल प्रदान करते हैं,, इसलिए बुढ़वा मंगल महोत्सव ज्यादातर मंदिरों में धूमधाम से मनाया जाता है ,

स्थानीय गिरिराज के मंदिर पर पंचमुखी हनुमान जी स्थापित हैं वहां पर महंत राम किशोर दास शात्री के सानिध्य में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं नागाजी मंदिर में प्राचीन हनुमान जी स्थित है यहां पर उत्सव मनाने के लिए प्रभारी महंत शिवचरण दास महाराज के सानिध्य में तैयारियां चल रही हैं ,,बंसी वाले मंदिर पर अवतार बन बाबा के सानिध्य में साथ महेंद्र गिरी महाराज के सानिध्य में तैयारियां चल रही हैं इसी तरह शहर के सभी मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं, राधा कृष्ण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर,, पुराने थाने में स्थित बालाजी मंदिर नए थाने में स्थित भगवान श्री गणेश मंदिर,, कृषि उपज मंडी समिति परिसर में स्थित मंदिर सहित सभी मंदिरों में तैयारियां उच्च स्तर पर चालू है ।

Related Articles

Back to top button