लोहिया ब्लड बैंक में आज बिना डोनर मिलेगा खून, केजीएमयू में रक्तदान जागरूकता रैली
लखनऊ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गोमती नगर स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक में प्रतिवर्ष की भांति मंगलवार को भी बिना डोनर जरूरतमंदों को खून या कंपोनेंट उपलब्ध होंगे। उक्त जानकारी देते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.वीके शर्मा ने बताया, प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर लोहिया संस्थान, राष्ट्र व समाज के प्रति निष्ठा समर्पित करता है। उक्त क्रम में कारगिल दिवस के अवसर पर हास्पिटल ब्लाक स्थित ब्लड बैंक में किसी को ब्लड कंपोनेंट प्राप्त करने के लिए डोनर के लिए बाध्य नही किया जायेगा। सभी को डिमांड के अनुसार कंपोनेंट उपलब्ध कराया जायेगा।
केजीएमयू परिसर से रक्तदान जागरूकता रैली आज
केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की हेड प्रो.तुलिका चंद्रा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान के लिए समाज को जागरूक करने के लिए उद्देश्य से केजीएमयू परिसर से शहीद स्मारक तक जागरूकता रैली निकाली जायेगी। रैली सुबह 7 बजे से शुरु होगी, रैली को हरी झंडी बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर डीके ठाकुर, विशिष्ट अतिथि, सचिव प्रांजल यादव,कुलपति ले.ज.डॉ.विपिन पुरी, ब्लड सेल के जीएम डॉ.आर पी दीक्षित दिखायेंगे। इसके अलावा संस्थान के अधिकारी,शिक्षक और सैकड़ों मेडिकोज शामिल होंगे।