तबादलों के विरोध में 25 को धरना-प्रर्दशन व 26 से कार्यबहिस्कार पर उतरेगें स्वास्थ्य कर्मी
लखनऊ। बेतरतीब ढंग से स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों, पैरामेडिकल एवं अन्य सभी संवर्गो के तबादलों की आग तेजी से बढ़ती जा रही है। जबानी रोष और आक्रोश जब धरातल पर भौतिक रूप से ऊतरना शुरु हो चुका है। स्थानान्तरण नीति के विरूद्ध जारी स्थानान्तरण सूची को निरस्त करने की मांग को लेकर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के आहÞवान पर राज्य कर्मचारी 21 से 24 जुलाई को काला फीता बांधकर विरोध दर्ज करा चुके हैं, इसके बाद अब संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने 25 जुलाई को प्रदेश भर में जनपद मुख्यालयों पर सामूहिक धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, साथ ही चेतावनी दी कि अगर 25 को भी स्थानान्तरण निरस्त न किये तो 26 से 30 तक सुबह 2 घंटे का कार्य बहिस्कार व 30 जुलाई के बाद बड़े आन्दोलन की रूपरेखा तय की जायेगी।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के बैनर तले होगा विरोध प्रदर्शन
बलरामपुर अस्पताल में शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि कार्मिक द्वारा जारी स्थानान्तरण नीति के विपरीत जाकर मान्यता प्राप्त संगठनों के अध्यक्ष-सचिव, दिव्यांग, दाम्पत्य नीति, गम्भीर बीमारी, दो वर्ष से कम सेवानिवृत्ति होने वाले, भिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों का नियम विरूद्व स्थानान्तरण किया गया है। जनपद व मण्डल में कार्यकाल अवधि पूर्ण न होने पर भी उनका स्थानान्तरण कर दिया गया है। अनेकों कार्मिकों द्वारा स्वयं के अनुरोध पर प्रथम विकल्प के पद रिक्त होने के बाद भी अन्य जनपदों में स्थानांतरण कर दिया गया है। पटल परिवर्तन के नाम पर पैरामेडिकल्स का 100 किमी दूर भेज दिया गया। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उप्र के अध्यक्ष वीपी मिश्र का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांचोपरांत रिपोर्ट प्रेषित हो चुकी है, कार्यवाई कर स्थानान्तरण शीघ्र निरस्त किये जाने चाहिये। इतना ही नहीं, डिप्टी व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देशों को भी अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया। डेन्टल हाईडिजिस्ट संवर्ग के महांमंत्री राजीव तिवारी ने बताया कि इस संवर्ग में दो मृत कार्मियों का स्थानान्तरण कर दिया गया। इस 710 कार्मिकों के संवर्ग में 565 कार्मिकों को अफरातफरी के माहौल में स्थानान्तरित कर दिया गया। इस अवसर पर गिरीश चन्द्र मिश्र, के के सचान, अनुराग मिश्रा,आशीष पाण्डेय, सुभाष श्रीवास्तव,परिषद के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।