डॉ.विष्णुदेव की हालत स्थिर, दो हफ्ते रहेंगे निगरानी में
लखनऊ। डॉ.लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विष्णु देव की हालत स्थिर बनी हुई है। न्यूरोसर्जरी के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। न्यूरो सर्जरी हेड डॉ.दीपक कुमार ने बताया कि डॉ.देव में इंडोवेसकुलर न्यूरो सर्जरी तकनीक द्वारा कैथेटर द्वारा मस्तिष्क में एंजुरिम (खून का धक्का) में क्वालिंग की गई है। मगर अगले 10-12 दिन निगरानी की जायेगी, क्योंकि खतरा टला नही है, ब्लड प्रेशर व शुगर को नियंत्रण किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि बलरामपुर अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ.विष्णु देव को शनिवार को पेट व सिर दर्द की शिकातय हुई थी। जिसके बाद केजीएमयू ले जाया गया था यहां पर ब्रेन स्ट्रोक की पुष्टि होने के बाद, ओपन सर्जरी के खतरों से बचने के लिए अगले दिन डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लाया गया। जहां रविवार को न्यूरो सर्जन डॉ.दीपक कुमार ने इंडोवेसकुलर न्यूरो सर्जरी का निर्णय लिया और तत्काल कैथेटर द्वारा मस्तिष्क के उस हिस्से में जहां से एंजुरिम में ब्लीडिंग हो रही थी, क्वालिंग कर दी गई । जिसके बाद निरंतर होने वाली ब्लीडिंग रूक चुकी है। मगर शरीर में कई अन्य व्याधियां आ रही हैं जोकि अपेक्षित परिणाम में बाधक बनी हैं। उन्होंने बताया कि अभी उन्हें एक सप्ताह तक आईसीयू में ही भर्ती रखा जाएगा। लगभग दो हफ्ते तक उन्हें निगरानी में रखने के बाद ही उनकी सही स्थिति बताई जा सकती है।