सेवानिवृत्त होने पर डॉ.नीरा कोहली को मिला प्रतीक चिन्ह सम्मानित हुई
लखनऊ। केजीएमयू के रेडियोडायग्नोसिस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा कोहली सेवानिवृत हो गर्इं। इस अवसर पर कुलपति समेत चिकित्सकों एवं शिक्षकों ने उन्हें विदाई देते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने डॉ. नीरा को उत्तम स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
ज्ञात होकि, डॉ. नीरा कोहली ने वर्ष 1978 में एमबीबीएस एस एन मेडिकल कालेज ,आगरा से एवं एम डी (रेडियोडाइयग्नोसिस) वर्ष 1983 में क्रिस्चियन मेडिकल कालेज , लुधियाना , पंजाब से पूर्ण किया। डॉ. नीरा ने क्रिश्चियन मेडिकल कालेज , लुधियाना, व दयानंद मेडिकल कालेज , लुधियाना , व डा राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ को कुछ वर्ष एवं केजीएमयू में लगभग 34 वर्ष अपनी सेवाएं दी। डॉ. नीरा कोहली वर्ष 1999 में प्रोफेसर के रूप में पदोन्नत हुई और अक्तूबर 2014 से अब तक विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत रही। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, प्रो.अब्बास अली मेहदी, प्रो.ए के त्रिपाठी, सीएमएस डॉ.एस एन संखवार एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं आचार्य उपस्थित रहे।