एनएचएम संविदा कर्मी जायेंगे दूसरे जनपदों में नौकरी करने
एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों का एक जनपद से दूसरी जनपद में साथ ही जनपद के भीतर स्थानांतरण होगा
एनएचएम कर्मियों का भी होगा दूसरे जनपदों में स्थानान्तरण
लखनऊ । प्रदेश में अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारी भी अपने पंसदीदा जनपद में नौकरी कर सकेंगे। क्योंकि सरकार ने स्थाई कर्मियों की भाति, इन संविदा कर्मियों के स्थानान्तरण के लिए आदेश जारी कर दिये हैं। वर्तमान सरकार में संविदा कर्मियों के लिए बहुत लाभकारी निर्णय हुआ है। जबकि संविदा कर्मियों की यह मांग बहुत पुरानी है।
संघ महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ एवं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मध्य 25 जुलाई को हुई सहमत के क्रम में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आज पारस्परिक स्थानांतरण हेतु पत्र जारी कर दिया गया है। जिसमें एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों का एक जनपद से दूसरी जनपद में साथ ही जनपद के भीतर स्थानांतरण होगा । ये स्थानान्तरण, राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वास्थ समिति की सहमति से होंगे। पत्र जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की वर्चुअल बैठक हुई जिसके माध्यम से सहमति को लागू करने पर आभार व्यक्त किया गया।
कर्मचारी हित में सदा प्रयास जारी रहेंगे
आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफ़री ने कहा कि हमारे जैसे अनेकों संवर्ग में कर्मिको की संख्या अत्यंत कम हैं अनेकों पद रिक्त हैं।। जिससे पारस्परिक स्थान्तरण का लाभ हमारे जैसे कुछ संवर्गों को नही होगा।। शासन से अनुरोध किया कि रिक्त पदों पर स्थान्तरण शुरू किए जाएं।
संयुक्त nhm संघ की संयोजिका सुनैना अरोड़ा ने कहा कि संगठन कर्मचारी हित में निरन्तर प्रयासरत है। एवं 25जून को जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी वो सभी प्रक्रियाधीन है।। जिसके शुभ संकेत आने शुरू हो गए।।
संयुक्त nhm कर्मचारी संघ की ओर से बधाई देने वालों में अध्यक्ष अनिल गुप्ता टीबी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान स्टाफ़नर्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा संविदा एलोपैथ फर्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव anm संघ की संयोजिका प्रेमलता एवं अन्य कर्मचारी सन्गठन के प्रतिनिधि थे।