जनता में भाजपा के खिलाफ 440 बोल्ट का करंट चल रहा है : अखिलेश यादव
हरदोई में संडीला टाऊन, इमलिया बाग चर्च और रायबरेली में
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि भाजपा को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है। जनता ने भाजपा की खटिया खड़ी कर दी है, इसीलिए भाजपा नेताओं के घटिया बयान आ रहे हैं। भाजपा हार रही है। जनता में भाजपा के खिलाफ 440 बोल्ट का करंट चल रहा है। यह चुनाव जनता लड़ रही है। समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के सहयोगी जनता के साथ खड़े हैं। किसानों को एमएसपी नहीं मिली, किसान को खेत का रखवाला बना दिया।
गठबंधन प्रदेश में सरकार बनाने जा रहा है
अखिलेश यादव हरदोई में संडीला टाऊन, इमलिया बाग चर्च और रायबरेली में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की संयुक्त जनसभा को संबोधित कर रहें थे, उन्होंने कहा कि ये चुनाव सरकार बनाने का है। इसमें सीधा-सीधा मुकाबला जनता और भाजपा के बीच है। जनता सपा और छड़ी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जब से सपा गठबंधन में सुहेलदेव भारतीय, समाज पार्टी, महान दल, अपना दल कमेरावादी, जनवादी पार्टी समेत अन्य दल आए हैं पूरा माहौल बदल गया है। गठबंधन प्रदेश में सरकार बनाने जा रहा है। जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, तीन चरण के चुनाव में जनता ने उनकी भाप निकाल दिया है। उन्होंने कहा सरकार बनने पर तीन महीनों के अन्दर जाति जनगणना कराई जाएगी। परशुराम जयंती पर अवकाश रहेगा। गरीबों को 18 हजार रुपए वार्षिक पेंशन देंगे पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के चेहरे पर 12 बज गए हैं। अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में नाम और रंग बदलने वाले मुख्यमंत्री का नाम बुल्डोजर बाबा हो गया है। उन्होंने कहा कि बुल्डोजर बाबा को पता चल गया कि हार रहे हैं इसीलिए वह मुख्यमंत्री आवास में धुएं के धब्बे मिटा रहे हैं। सुना है कि सीएम ने पीएम अर्थात पैकर्स और मूवर्स को भी बुला लिया है। अब गोरखपुर मठ में सामान ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।