चीन में छात्रों को प्यार करने के लिए मिलेगी छुट्टी
दिल्ली । दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाले देश चीन में बच्चों की जन्मदर बेहद गिर गई है, और वहां सरकार अब लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. बर्थ रेट को बढ़ाने के लिए चीनी सरकार नए-नए फैसले लागू कर रही है. इस पर अमल करते हुए कई कॉलेजों ने भी कुछ हटकर पहल शुरू कर दी हैं. जैसे कि मियायांग फ्लाइंग वोकेशनल कॉलेज ने अपने स्टूडेंट्स के लिए ‘स्प्रिंग ब्रेक’ का ऐलान किया है.
यह ‘स्प्रिंग ब्रेक’ दरअसल, चीन में कॉलेज इसलिए दे रहे हैं ताकि छात्रों को बसंत का अनुभव करने, प्रकृति के समीप जाने और प्यार में पड़ने का मौका मिले. चीनी कॉलेज की इस पहल को छात्रों को ‘प्यार’ करने के लिए दी जा रही छुट्टी के तौर पर देखा जा रहा है. चीन के कई कॉलेजों में छात्रों के लिए एक हफ्ते के ‘स्प्रिंग ब्रेक’ का ऐलान किया गया है. फैन मेई एजुकेशन ग्रुप की ओर से संचालित मियायांग फ्लाइंग वोकेशनल कॉलेज ने पहली बार 21 मार्च को ऐसे ब्रेक की घोषणा की थी.