उत्तर प्रदेश

शासनादेश के बावजूद पशु पालन विभाग में अधिकारियों द्वारा बार-बार आपत्तियां लगाई जाती हैं और कार्य में विलंब होता है।

पशु पालन विभाग में सीनियर पीसीएस प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति हो

पशु पालन विभाग में सीनियर पीसीएस प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति हो: पंकज शर्मा


लखनऊ। पशु पालन विभाग में निदेशालय स्तर पर संयुक्त निदेशक (प्रशासन) के पद पर पूर्व की भांति वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी की नियुक्ति होनी चाहिए। जिससे विभाग में कार्यगति बढ़ाने के लिए तत्काल नियुक्ति की जाए। यह बात सोमवार को वेटनरी फार्मासिस्ट संघ ने अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से पत्र के माध्यम से की है। यद्यपि, ये मांग प्रमुख सचिव पशुधन द्वारा भी किया गया है।
संघ के अध्यक्ष पंकज शर्मा और प्रांतीय महामंत्री शारिक हसन खान ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी के नियुक्त ना होने के कारण विभाग के कई संवर्गों की नीतिगत मांगे निर्णय ना होने के कारण वर्षों से लंबित हैं । शासन के शासनादेश के बावजूद उनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिससे परामर्शदात्री विभागों द्वारा बार-बार आपत्तियां लगाई जाती हैं और कार्य में विलंब होता है। जबकि विभाग में इसी उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है कि विभाग की प्रशासकीय क्षमता में वृद्धि हो लेकिन विगत वर्षों से यह प्रक्रिया बाधित है जिससे विभाग अंतरिम व्यवस्था करते हुए विभागीय अधिकारियों की नियुक्ति करता है फलस्वरूप विभाग की प्रशासनिक क्षमता में कमी आ रही है । पंकज ने कहा कि सीएम व अपर मुख्य सचिव कार्मिक से मांग की गई है कि उक्त पद पर जल्द से जल्द पूर्व की भाति वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी को संयुक्तनिदेशक( प्रशासन) के पद पर नियुक्त किया जाए।

Related Articles

Back to top button