केजीएमयू मे फिर शुरु होगा किडनी ट्रांसप्लांट
लखनऊ। केजीएमयू में किडनी ट्रांसप्लांट फिर से शुरु होगा, इसकी अनुमति डीजीएमई ने दे दी है। अनुमति मिलने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने भी ट्रांसप्लांट के लिए तैयारियां शुरु करने के निर्देश दे दिये हैं।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ.सुधीर सिंह ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल व फैकल्टी के अभाव में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा केजीएमयू में बंद दी। पुन: शुरु करने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने डिमांड की थी, जिसके लिए डीजीएमई एंव प्रशिक्षण लखनऊ द्वारा गठित निरीक्षण टीम ने, संस्थान में ट्रांसप्लांट यूनिट व ओटी के मानक का निरीक्षण किया था। समस्त मानक पूर्ण मिलने के बाद टीम की रिपोर्ट पर, डीजी चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ, ट्रांसप्लांट की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि डीएम नेफ्रोलॉजी, शिक्षकों द्वारा गुर्दा रोगियों को उपचारित किया जायेगा। शीघ्र ही संसाधन तैयार कर, नेफ्रो ओपीडी शुरु हो जायेगी और किडनी ट्रांसप्लांट शुरु किये जायेंगे।