लखनऊ में 86 समेत प्रदेश में 572 नये कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर तीसरी बार अपना प्रभाव बढ़ाना शुरु कर दिया है। हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या दिन दूनी गति से बढ़ रही है। सोमवार को लखनऊ के नये 86 मरीज समेत पूरे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 572 मिली, जबकि रविवार को संख्या 500 थी। हलांकि बीते 24 घंटों में 34 मरीज कोरोना मुक्त भी हुये हैं। सबसे तेज गति से गाजियाबाद में केस बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम तक एक्टिव मरीजों की संख्या 2261 रही।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दूसरे प्रदेशों से लौटने वाले यात्रियों के माध्यम से कोरोना तेजी से प्रवेश कर रहा है। सोमवार को 27 यात्री समेत 79 लोग अकेले राजधानी लखनऊ में संक्रमित हुये। इसके पहले, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई। जिसमें 34 लोग पॉजिटिव आए हें। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज गाजियाबाद में 130 मिले हैं, इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 101, मेरठ में 49, आगरा में 33, वाराणसी में 20, मुरादाबाद में 18,प्रयागराज में 12 च मुजफ्फर नगर में 13 इसके अलावा तमाम जनपदों में