मनोरंजनलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य
रनवॉक भी की और करवा चौथ सेलीबे्रशन मनाया महिलाओं ने
लखनऊ। हिन्दू त्यौहार, करवा चौथ के पूर्व शनिवार 23 अक्टूबर को अरुण पाठशाला महिला विंग ने सभी महिलाओं के लिए रन वॉक आयोजित की, रनवॉक लगभग 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर थी, जिसे पूरा करने के बाद होटल बिग ग्रिल पलासियो में करवा चौथ सेलीब्रेशन पार्टी संपन्न हुई।
पार्टी में पूरे लखनऊ एवं प्रदेश की सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी सभी को स्वस्थ रहने के लिए रन करना या तेज गति से कम से कम ३0 मिनट चलने की सलाह दी गई, ताकि आप सभी काफी बीमारियों से बच सकते हैं, जैसे मोटापा, डायबिटीज, हाईपरटेंशन, जोड़ों के दर्द इत्यादि उक्त कार्यक्रम में नम्रता पांडे, पूजा मिश्रा, कुसुम कुमार, स्वाति गोविल, प्रिया दुबे, मनिका ,रजनी, सुजाता, नीतू, शिवानी, दीपाली, शामली ,सुनीता वर्मा मीना केसरवानी, गरिमा पान्डेय,पूजा इत्यादि लोगों ने भाग लिया।