185 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मिलेगा दांतों का हाईटेक इलाज: ब्रजेश पाठक

प्रदेश के 52 जिलों की सीएचसी में लगेंगी डेंटल चेयर
लोहिया संस्थान व पीजीआई में उपकरणों को जल्द खरीदने के निर्देश
लखनऊ। 10 जुलाई
प्रदेश के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दांतों का और बेहतर इलाज मिलेगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल चेयर प्रदेश के 52 जिलों के 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई जायेंगी।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दांतों का अच्छा इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि डेन्टल चेयर उपलब्ध कराने के लिए 5.18 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। एक डेन्टल चेयर की लागत लगभग 2.80 लाख रुपए है।
इन जिलों में लगेंगी डेंटल चेयर
आगरा व अमरोहा में छह-छह डेंटल चेयर लगेंगी। बदायूँ, बरेली, बुलन्दशहर, अलीगढ़, भदोही, बलिया, कानपुर नगर व सम्भल में चार-चार डेंटल चेयर लगाई जाएंगी। अयोध्या में 11, आजमगढ़ में आठ, बन्दा में दो, बस्ती में तीन, बहराइच में पांच, बिजनौर में पांच, गोण्डा में चार, जौनपुर में 11, कन्नौज में पांच, कानपुर देहात में सात व कौशाम्बी में तीन डेंटल चेयर लगाई जाएंगी। चन्दौली, देवरिया, इटावा, मुजफ्फर नगर, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, रायबरेली, झांसी में दो-दो, मेरठ में 10, प्रतापगढ़ में पांच, प्रयागराज में आठ, सीतापुर में 11, सुल्तानपुर, शामली, मिर्जापुर व उन्नाव में तीन-तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डेन्टल चेयर उपलब्ध करायी जाएंगी। ललितपुर, महराजगंज, मऊ, अमेठी, चित्रकूट, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, औरैया, कासगंज, सहारनपुर, शाहजहाँपुर, बागपत, मुरादाबाद व श्रावस्ती में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेन्टल चेयर लगाई जाएंगी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पठन-पाठन एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के लिए संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। चिकित्सकीय उपकरणों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटित बजट 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अब तक 131 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना की जा चुकी है। 51 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना का कार्य कराया जा रहा है। बाकी 41 उपकरणों को क्रय किये जाने के लिए अनुमोदन प्रदान करते हुए अतिशीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिये गये है।
पीजीआई में अत्याधुनिक उपकरणों से इलाज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि संजय गाँधी स्नात्कोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने बेहतर इलाज व मेडिकल की पढ़ाई उपकरणों से लैस किया जा रहा है। इसके लिए 100 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। संस्थान में 80 प्रतिशत चिकित्सकीय उपकरणों को क्रय कर स्थापित किया जा चुका है। बाकी 20 प्रतिशत चिकित्सकीय उपकरण जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। इसके निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। यहां के एपेक्स ट्रॉमा सेन्टर में उपकरण व इलाज के लिए 30 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। एपेक्स ट्रामा सेन्टर में कुल 46 प्रकार के उच्च स्तरीय चिकित्सकीय उपकरणों को स्थापित किये जाने के क्रम में 40 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना की जा चुकी है। बाकी छह उपकरणों को क्रय किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है।