Uncategorized

हरगांव हेल्थ सेंटर कर्मियों का एक माह का वेतन रुका, मुकदमा होगा दर्ज, स्पष्टीकरण मांगा

एक्शन में डिप्टी सीएम, वायरल वीडियो का लिया संज्ञान

सीतापुर के हरगांव स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों पर गाज, हटाए गए

लखनऊ।
सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के ओटी कक्ष में महिला नसबंदी से संबंधित वीडियो वायरल होने के मामले का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि केंद्र अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा को स्थानांतरित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया भेज दिया गया है। एक माह का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद का भी एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्टाफ नर्स राधा वर्मा, वार्ड आया कल्पना को हरगांव केंद्र से हटा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा तैनात किया गया है। साथ ही एक माह का वेतन रोकते हुए, इनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश एवं अतुल अवस्थी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की चार दिन में विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर शासन स्तर से भी दोषियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button