उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजराजनीति

मंत्रिमंडल में शामिल हुए 7 नए मंत्रियों को मिले विभाग, पढ़ें- किसे कौन सा मिला मंत्रालय

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल हुए सभी नए सदस्यों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं. रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इन सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई थी.

जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग

कैबिनेट मंत्री बनाए गए जितिन प्रसाद को प्राविधिक शिक्षा विभाग की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा छह राज्यमंत्रियों को भी विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. बतादें कि आगामी चुनाव को देखते हुए योगी कैबिनेट की 60 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी की रणनीति पर काम किया गया है. अब कैबिनेट में अगड़ी जातियों के 26 मंत्री, पिछड़ी जातियों के 23, अनुसूचित जातियों के 9 चेहरों के साथ एक सिख और एक मुस्लिम चेहरा यानी गैर अगड़े भी मंत्रिमंडल में हो गए हैं. भाजपा का लक्ष्य इनकी जातियों के जरिए प्रदेश की 300 सीटों के समीकरण अपने पक्ष में करना है.

कुल 60 मंत्री इस प्रकार हैं-

अगड़े: 26 (8 ब्राह्मण, 8 ठाकुर, 5 वैश्य, 2 भूमिहार, 3 खत्री, 1 कायस्थ ) पिछड़े: 23 (5 कुर्मी, 3 जाट, 3 लोध, 2 मौर्य, 2 कहार 1 गुर्जर, 1 गड़रिया, 1 निषाद, 1 नोनिया चौहान, 1 सैनी, 1 यादव, 1 राजभर, 1 मल्लाह ) अनुसूचित जाति: 9 ( 2 कोरी, 1 पासी, 1 जाटव, 1 धोबी, 1 बेलदार, 1 आदिवासी, 1 खटीक, 1 सोनकर ) अल्पसंख्यक: 2 (1 मुसलमान, 1 सिख)

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने ट्वीट करके बताया कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कल शामिल हुए सभी नए सदस्यों को आज विभागों का दायित्व प्राप्त हो गया है. मुझे विश्वास है कि आप सभी के कुशल, अनुभवी एवं कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं.

ये मिली जिम्मेदारी

जितिन प्रसाद को तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाया गया है. छत्रपाल गंगवार को राजस्व राज्यमंत्री बनाया गया. पलटूराम को होमगार्ड, सैनिक कल्याण व पीआरडी राज्यमंत्री बनाया गया. धर्मवीर सिंह को औद्योगिक विकास का कार्यभार दिया गया है. संगीता बलवंत को सहकारिता राज्यमंत्री बनाया गया है. संजीव कुमार को समाज कल्याण राज्य मंत्री का कार्यभार दिया गया है. दिनेश खटीक को जल शक्ति राज्य मंत्री बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button