Uncategorized

पाकिस्तान में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में उछाल, सरकार ने की 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

दिल्ली ।

पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पाकिस्तान रुपया (PKR) प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के बारे में घोषणा की और यह 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से लागू हो गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, इशाक डार ने रविवार को टेलीविजन पर एक संबोधन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मिट्टी के तेल और हल्के डीजल तेल के दाम में 18 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि पेट्रोल की नई कीमत PKR 249.80 प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत PKR 262.80 प्रति लीटर है। डार ने कहा, हमने पेट्रोल और डीजल के दाम 35 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है। मिट्टी के तेल और हल्के डीजल के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें आज सुबह 11 बजे से लागू होंगी

Related Articles

Back to top button