Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइल

बिजली शिकायतों के समाधान के लिए ‘विद्युत समाधान सप्ताह ’शुरु


लखनऊ । बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान तथा विद्युत संबंधी कार्यों के लिए सोमवार 12 से 19 सितम्बर, तक ‘विद्युत समाधान सप्ताह ’आयोजित किया जायेगा। प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चलने वाले शिविर में पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ मौके पर ही समाधान किया जाये। यह निर्देश प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने रविवार को दिये हैं।

सभी उपकेन्द्रों पर पूरा दिन समस्याओं का होगा समाधान

ऊर्जा मंत्री शर्मा ने कहा कि विद्युत समाधान शिविर में बिल सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण होगा। कनेक्शन-लोड बढ़ाने या मीटर लगाने की कार्यवाही भी होगी। सभी प्रकार के विद्युत कनेक्शन से सम्बन्धित शिकायतों,समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। ट्रान्सफार्मर, फीडर, लोड, वोल्टेज अथवा जर्जर तार जैसी समस्याओं का निदान किया जायेगा। घटित होने वाली विद्युत दुर्घटना के कारण होने वाली जानहानि से सम्बन्धित मुआवजा एवं ऐसी समस्याओं को नगण्य किये जाने के उद्देश्य से त्रुटिपूर्ण अधिष्ठापन पर कार्यवाही होगी। विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित जले,खराब,क्षतिग्रस्त मीटरों को बदलने के साथ-साथ पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन मीटर स्थापित कराने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समाधान सप्ताह के प्रत्येक दिन सुबह से सायं तक शिविर के आयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय अवर अभियन्ताओं की होगी एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा अपने दिशा निर्देशन में यह कार्य किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button