Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

होम्योपैथिक निदेशालय पर फार्मेसिस्ट संघ ने किया जोरदार धरना-प्रर्दशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के होम्योपैथिक फार्मेसिस्टो ने निदेशक होम्योपैथिक कार्यालय पर जोरदार धरना प्रर्दशन करते हुए पूरे दिन जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। धरने का नेतृत्व करते हुये अध्यक्ष हरीश्याम मिश्रा और महामंत्री शिव प्रसाद ने कहा, विडंबना है कि होम्योपैथिक फार्मासिस्टों के संवर्ग में एक भी उच्च पद सृजित नही है। फार्मेसिस्ट के पद पर सेवा में आने वाला व्यक्ति फार्मेसिस्ट के पद से ही सेवानिवृत्त हो जाता है जिस के कारण अत्यंत मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। धरना कल मंगलवार को भी जारी रहेगा। फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव महामंत्री, अशोक कुमार, उपाध्यक्ष ओपी सिंह, जिला सचिव जीसी दुबे ने भी संबोधित करते हुए संघ की मांगों को जायज बताया।

420 पदों पर रिजल्ट आने के बाद भी नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं

इंदिरा भवन स्थित आठवें तल पर उप्र राजकीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट सेवा संघ के बैनर तले चले आन्दोलन में महामंत्री शिवप्रसाद ने बताया कि एक-एक होम्योपैथिक फार्मेसिस्ट कई -कई अस्पतालों का चार्ज देख रहे हैं, 420 पदों पर भर्ती होनी है। रिजल्ट आने के बाद भी नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं। अधिकांश फार्मेसिस्टों को 10,16 व 26 वर्ष पर भी एसीपी तक प्रदान नहीं की गई है जिससे बड़ी आर्थिक हानि हो रही है। पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी है। चिकित्सक की अनुपस्थिति में फार्मेसिस्ट मरीजों को देखने का कार्य कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई प्रभार भत्ता नहीं मिलता। इस प्रकार अनेक मांगे शासन स्तर और निदेशालय स्तर पर लंबित बनी हुई है, जिस पर लगातार ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया लेकिन निदेशक द्वारा कोई कारवाई ना करने के कारण मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है। धरने में परमानंद यादव,राम रतन सिंह, हर्षवर्धन सिंह,रमेश कुमार वर्मा, गोविंद कुमार, मनोज कुमार वर्मा, जवाहरलाल ,विजय प्रताप,विवेक मिश्रा, अभय सिंह,अरविंद कुमार, संतोष रावत, रामसकल ,संतोष कुमार पटेल, दुष्यंत कुमार सिंह, अश्वनी कुमार यादव, रंजीत यादव शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button