Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइल

मंत्री नंद गोपाल नंदी का विरोध करेगा पूरा अग्रहरि वैश्य समाज : श्रवण कुमार अग्रहरि

लखनऊ। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का विरोध उप्र में पूरा अग्रहरि समाज करेंगा। यह विरोध इसलिए होगा क्योंकि नंद गोपाल नंदी ने, अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि को स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया और ‘‘ आगाज-2022’’ नाम से आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन का अनाधिकृत उपयोग कर रहें हैं। यह घोषणा बुधवार को अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ने पत्रकार वार्ता में कही।

आगाज-2022’’ आयोजन कर्ताओं को अग्रहरि समाज से माफी मांगनी चाहिये

उन्होंने अग्रहरि समाज को आरक्षण दिलाने की जरूरत बताते हुए, कहा कि आगाज कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं को अग्रहरि समाज से माफी मांगनी चाहिये।अग्रहरि समाज (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज (रजि.) पूरे भारत में एक संगठन है, प्रदेश संगठन में लगभग 50 लाख से अधिक सदस्य हैं। जिसका मैं स्वयं निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हूं। बीते दिनों से देखा जा रहा है कि मंत्री नंद गोपाल नंदी, आगाज -2022 कार्यक्रम में व अपने विज्ञापनों में अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन का नाम समर्थित संगठन के रूप में प्रयोग कर रहे है। जबकि इस कार्यक्रम से मेरे संगठन से कोई लेना देना नही है। अग्रहरि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि से भी न संपर्क किया गया और नही कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई है। उनके इस व्यवहार से अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि मंत्री के इस कार्यक्रम का विरोध पूरा अग्रहरि समाज करेंगा, साथ ही 44अग्रहरि बाहुल्य जनपदों में जिला कमेटियों द्वारा जिला मुख्यालय पर व्यापक विरोध किया जाएगा

Related Articles

Back to top button