कांग्रेस की प्रतिज्ञाएं पहुँच रही जन-जन तक
◆ डिजिटल मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने जनपद हरदोई के संडीला विधानसभा में जनसम्पर्क किया
चौपाल लगाकर लोगों को प्रियंका गांधी का संदेश पहुँचाया
लखनऊ । कांग्रेस ने 2022 की तैयारियों को लेकर ब्यापक रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है, विगत दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा यात्रा को रवाना करते समय जिन प्रतिज्ञाओं की घोषणा की थी, कांग्रेस अब उन प्रतिज्ञाओं को जन-जन तक पहुँचाने में जुट गई है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ता सभी को इस काम में लगाया गया है ।
कांग्रेस नेता गांवों में पहुँचकर चौपाल लगाकर लोगों को प्रियंका गांधी द्वारा ली गयी कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को बता रहे हैं वाकायदा पम्पलेट देकर और बुकलेट देकर जानकारी दे रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जनपद हरदोई के संडीला विधानसभा में भरावन, ग्राम फतेहपुर, लालपुर और न्याय पंचायत महगवां के तेरवा में प्रियंका गांधी के सन्देश को पहुँचाया और प्रतिज्ञाओं के बारे लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की 2022 में सरकार बनते ही इन प्रतिज्ञाओं को लागू कर पूरा किया जाएगा , इन प्रतिज्ञाओं के लागू होने से प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सुख और आर्थिक समृद्धता के साथ सुरक्षा की भावना आएगी