Uncategorized
प्रियंका गांधी ने किया 10 लाख के निशुल्क इलाज की घोषणा , भाजपा के आयुष्मान बीमा योजना को किया बौना
दिल्ली- प्रियंका गांधी का ऐलान-
कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी।
सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर
‘कोई भी हो बीमारी
मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी।’
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी और डॉ उमा शंकर पांडेय ने कांग्रेस द्वारा जनहित में किये जा रहे निर्णयों को ऐतिहासिक बताते हुए इस चुनाव को प्रवेश परिवर्तन का चुनाव बताया ।
प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जनमानस कांग्रेस से तेज़ी से जुड़ रहा है, आमजन की भावनाओं को देखते हुए प्रियंका गांधी बड़े बड़े निर्णय ले रही हैं ।