Uncategorized

रामलीला में ‘शूर्पणखा दहन’ पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक….

सोनम रघुवंशी सहित 11 महिलाओं का पुतला अब नहीं जलेगा.. माँ की अर्जी पर आया फैसला

लखनऊ /मध्य प्रदेश। इंदौर में दशहरे के दिन होने वाले एक विवादित आयोजन पर अब न्याय की मुहर लग चुकी है।
‘पौरुष संस्था’ द्वारा घोषित ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम में 11 महिलाओं के पुतले जलाने की योजना थी—जिन पर अपने पति या प्रेमी की हत्या के आरोप हैं। इसमें सबसे चर्चित नाम था—सोनम रघुवंशी, जो शिलांग हनीमून हत्याकांड में जेल में बंद हैं। साथ ही मेरठ के चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी सहित अन्य महिलाएं भी इस सूची में थीं।

कार्यक्रम की घोषणा होते ही समाज में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों ने इसे ‘नारी अपराध के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध’ बताया, वहीं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने इसे महिला गरिमा के खिलाफ बताया।

हाईकोर्ट का हस्तक्षेप..
सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने स्पष्ट आदेश देते हुए कहा— “किसी एक महिला की गलती के लिए पूरी नारी शक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।”

इसके साथ ही ‘शूर्पणखा दहन’ कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है।

Related Articles

Back to top button