Uncategorized

81 करोड़ गरीब पेट पालने को सरकारी अनाज के मोहताज : मायावती

bsp president mayawati attacks on congress
bsp president mayawati attacks on congress


परिनिर्वाण दिवस पर बसपा प्रमुख ने डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर अर्पित की पुष्पाजंलि


राज्य ब्यूरो,लखनऊ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र और राज्य सरकार की मुफ्त अनाज योजना और विकसित भारत की कल्पना पर सवाल उठाते हुए कहा कि 140 करोड़ के देश में आज भी 81 करोड़ गरीब पेट पालने के लिए सरकारी अनाज के मोहताज हैं। इससे समझा जा सकता है कि गरीबों की दुर्दशा और आजादी का सपना कितना सच है। डॉ.आंबेडकर ने गरीबों के लिए कल्याण संविधान बनाते समय कभी नहीं सोचा था कि यह स्थिति आएगी। उन्होंने गरीबों शोषितों और वंचितो व पिछड़ों का आहृवान किया कि एक जुट होकर लोकसभा चुनाव में सत्ता की चाबी बसपा के हाथ में सौपे, तभी हालात बदलेंगे और हकीकत में विकास होगा।


बसपा प्रमुख ने, बुधवार को राजधानी में डॉ.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर न केवल केन्द्र व राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया बल्कि कहा कि अगर खजाना भरा हुआ है तो करोड़ों का जीवन बदहाल व त्रस्त क्यों है। मुठ्ठी भर शासक वर्ग, जातिवादी लोगों और पूंजीपतियों व धन्नासेठों को छोंड़कर बाकी सभी भुगतते हैं। उन्होंने कहा कि देश में रोटी-रोजी के अभाव एवं महंगाई की मार के कारण आमदनी अठन्नी भी नहीं पर खर्चा रुपया होने के कारण गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, किसान, मध्यम वर्ग सहित सभी मेहनतकश समाज की हालत त्रस्त व चिन्तनीय है जबकि संविधान को सही से लागू करके उनकी हालत अब तक काफी संवर जानी चाहिए थी। मायावती ने कहा कि, सरकारे अपना कानूनी हक देने का उत्तरदायित्व नहीं निभा रहीं हैं, जिसकी वजह से बहुजन समाज आज भी अपने हक से कोसो दूर हैं और सत्ता से दूर हैं। जबकि इनके वोटों के खातिर अन्य पार्टियां छल और छलावा करती हैं और आगे न बढ़ने देने का हर प्रकार का षडयंत्र लगातार जारी है।

Related Articles

Back to top button