Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलशिक्षास्वास्थ्य

आईआईटी के इंजीनियर केजीएमयू में नये मेडिकल इंप्लांट बनाने का शोध करेंगे


लखनऊ। चिकित्सा विज्ञान में तकनीकी तौर पर नये इंप्लांट को तैयार करने के लिए केजीएमयू और आईआईटी कानपुर ने हाथ मिलाया है। एसआईबी शाइन फेलो को उनकी नई साहसिक उद्यमशीलता यात्रा शुरू करने पर आशीर्वाद देता हूॅ, बायोडिजाइन नवाचारों की नई संस्कृति बनाने की जिम्मेदारी दी एवं कहा मैं वर्ष के अंत में नवरत्नों की प्रगति की आशा करता हूं। यह बात शनिवार को मुख्य सचिव उप्र दुर्गा शंकर मिश्र ने, बैच के छात्रों का स्वागत करते हुये दी।

तीन माह तक विभिन्न विभागों में विशेषज्ञों के साथ प्रशिक्षण

केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ले.ज.डॉ.विपिन पुरी ने कहा,यूपी के केजीएमयू लखनऊ एवं राष्ट्रीय इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी कानपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण और दूरदर्शी मूल्यों पर युवा पीढ़ी का पोषण करने की जिम्मेदारी ली है। केजीएमयू के डॉ.सुधीर कुमार ने बतायाकि एसआईबी शाइन फेला नाम से शुरु कार्यक्रम के अंतर्गत आईआईटी के नौ छात्रों का प्रथम बैच ‘हेल्थकेयर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप 2022-23’ गठित हुआ है, जो कि केजीएमयू में तीन माह तक विभिन्न विभागों में विशेषज्ञों के साथ प्रशिक्षण लेगा और जानकारी जुटायेगा कि कौन सा उपकरण बनाया जा सकता है जोकि चिकित्सा विज्ञान में मरीजों को लाभन्वित कर सके। उन्होंने बतायाकि प्रथम बैच के चयन में केजीएमयू से कार्यक्रम संयोजक प्रो. ऋषि सेठी के साथ मै स्वयं आईआईटी विशेषज्ञों की टीम ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम में डॉ.कलैवानी गणेशन ,प्रो. ए आर हरीश , प्रो. अमिताभ बन्द्योप्धायाय, एस आई बी साइन,एवं फैकल्टी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button