Uncategorized

जानिए कौन है ? प्रदेश का ‘टॉप वन’ ट्रामा सेंटर …

केजीएमयू का ट्रामा सेंटर बना प्रदेश का पहला ‘लेवल वन ’

लखनऊ। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर को ‘लेवल वन ’ प्रदेश का टॉप वन ट्रामा सेंटर घोषित किया गया है। भारत सरकार के मानकों को देखते हुए राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने ‘लेवल वन’ घोषित किया है। उक्त निर्देश 9 नवम्बर 2021 सोमवार को प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने जारी किया है।

ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ.संदीप तिवारी ने बताया कि ट्रामा सेंटर के चार लेवल होते हैं, सभी लेवल के मानक निर्धारित हैं। प्रदेश में संचालित होने वाले किसी भी ट्रामा सेंटर का चिन्हीकरण नही हुआ है। लिहाजा, बिना लेवल संचालित हो रहें हैं। जबकि रोड सेफ्टी नियमों में, जनपद में लेवल वन का ट्रामा सेंटर होना आवश्यक है।

मिलती है कई विभागों की 24 घंटे सेवाएं

डॉ.तिवारी ने बताया कि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में अधिकांश सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाएं, 24 घंटे 7 दिन निरंतर उपलब्ध रहती हैं। ट्रामा सेंटर में कैजुअल्टी वार्ड के साथ ही इमरजेंसी मेडिसिन, ट्रामा सर्जरी, मेडिसिन,आर्थोपैडिक, सर्जरी, डेंटल सर्जरी, न्यूरोसर्जरी व न्यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक इमरजेंसी एनआईसीयू, सीसीएम, आईसीसीयू, टीवीयू के साथ ही ओटी व प्लास्टर रूम समेत ब्लड बैंक स्टोर यूनिट, 24 घंटे पैथोलॉजी आदि की सुविधा उपलब्ध है। उक्त सुविधाओं की संस्तुति केजीएमयू रजिस्ट्रार ने उप्र शासन को की थी। उक्त मानकों का परीक्षणोपरांत, राज्यपाल ने ट्रामा सेंटर को लेवल वन का दर्जा प्रदान किया है।

संचालित ट्रामा सेंटरों को लेवल प्रदान करेगी टीम

डॉ.तिवारी ने बताया कि राज्यपाल द्वारा मेरी और चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय में कार्यरत डॉ.जीके अनेजा की दो सदस्यीय कमेटी गठित की है, यह टीम प्रदेश के अन्य ट्रामा सेंटर के मानकों का परीक्षण कर, उन्हें लेवल प्रदान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button