मनोरंजनलाइफस्टाइलशिक्षा
भातखंडे के दीक्षोत्सव में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
- भातखंडे परिसर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह
लखनऊ। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से पांच दिवसीय दीक्षोत्सव का समापन हुआ। दीक्षोत्सव कैसरबाग स्थित संस्थान परिसर में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित हुआ। दीक्षोत्सव के अंतर्गत सोमवार को विवि के सुजान सभागार में वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने खूब उत्साह दिखाया। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक विवि के कथक विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ बीना सिंह, आकाशवाणी की सहायक निदेशक रश्मि चौधरी, कनिष्क प्रवक्ता नृत्य डॉ मीरा दीक्षित व असोसिएट प्रोफेसर मनोज मिश्र मौजूद रहे। प्रतियोगिता का विषय आधुनिक परिवेश में उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य का स्वरूप, उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत-नृत्य व आधुनिक तकनीक, उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत नृत्य व विभिन्न व्यवसाय, संगीत/नृत्य के क्षेत्र में रियलिटी शो का औचित्य विषय से हुईं। प्रतियोगिता में प्रबुद्ध, पारंगत व एमपीए व बीपीए के सभी विषयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। सुबह दीक्षोत्सव के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की।
इससे पहले 11 नवंबर को पूर्व छात्र-छात्राओं का समागम, 12 नवंबर को कठिंगरा गांव में महिला सशक्तिकरण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व निबंध प्रतियोगिता हुई। समागम में पुरातन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। कठिंगरा गांव में भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जनमानस को बताया गया। महिलाओं के बीच नारी सशक्तिकरण पर कार्यक्रम हुए। पारंपरिक खेलकूद में बच्चों व महिलाओं ने खूब उत्साह दिखाया। कल मंगलवार को संस्थान में लोरी गायन व पारंपरिक संस्कार गीत की प्रतियोगिता होगी।