Uncategorized

अखिलेश यादव आज शोक संवेदना प्रकट करने आ रहे सभी आगंतुक से मिलेंगे


इटावा। नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर से उनके समर्थक और प्रशंसक लगातार उनकी पैतृक जन्मभूमि सैफई पहुंच रहे हैं। गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शोक संवेदना प्रकट करने आ रहे किसी भी आगंतुक से नहीं मिलें। दरअसल, परंपरा के मुताबिक शोकाकुल परिवार में गुरुवार को किसी से भी मुलाकात नहीं की जाती है। ऐसे में आज शुक्रवार को पहुंच रहे समर्थकों से
अखिलेश यादव मुलाकात करेंगे। ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए नेताजी के पैतृक आवास में बड़ा टेंट लगाया गया है, ताकि जो लोग शोक संवेदना प्रकट करने और श्रद्धांजलि देने के लिए आ रहे हैं, वह सभी के सभी एक स्थान पर नियति ढंग से बैठ सकें। यह बड़ा टेंट उस स्थान पर लगाया जा रहा है, जहां पर मुलायम परिवार द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
कहा जा रहा है कि मुलायम परिवार के सभी छोटे-बड़े सदस्य इसी मंच के नीचे एक साथ बैठेंगे। यहीं पर एक स्थान पर नेताजी की प्रतिमा भी रखी जाएगी, ताकि आने वाला विशिष्ट अतिथि या फिर सामान्य व्यक्ति नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रकट कर सके।

Related Articles

Back to top button