केजीएमयू के डॉ.सुरेश कुमार, जोधपुर के आयुर्वेद विश्वविद्यालय की चयन समिति सदस्य बने

लखनऊ। केजीएमयू के सर्जरी विभाग के प्रो.सुरेश कुमार को जोधपुर स्थित डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की चयन समिति में शामिल किया गया है। चयन समिति में नामित करने के निर्णय की जानकारी प्रमुख सचिव राज्यपाल सचिवालय, राजभवन जयपुर ने पत्र के माध्यम से दी। चयन समिति में नामित होने पर केजीएमयू कुलपति ले.ज.डॉ.विपिन पुरी समेत शिक्षकों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
नियुक्ति में नियमों का अनुपालन कराना होता है
उक्त जानकारी देते हुए प्रो.सुरेश कुमार ने बताया कि चयन समिति में मुझे बतौर सदस्य नामित किया गया है। जिसका कार्यकाल एक वर्ष 2 सितम्बर 2023 तक होगा। उन्होंने बताया कि उक्त समिति का कार्य,संस्थान में चिकित्सक, शिक्षक व अधिकारियों की नियुक्ति में नियमों का अनुपालन कराना होता है। योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी उक्त समिति की होती है। जो जिम्मेदारी मिली है, ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करुंगा। ज्ञात हो कि प्रो.सुरेश कुमार वर्ष 2005 से केजीएमयू में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने एमबीबीएस व एमएस केजीएमयू में किया गया है