पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोसव पर केजीएमयू में सम्मानित किये गए कोरोना योद्धा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का १०५ वां जन्मोत्सव
लखनऊ । पं. दीनदयाल उपाध्याय का १०५ वां जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को कंवेन्शन सेंटर में, दीन दयाल के व्यक्तित्व और दर्शन विषयक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नेताजी सुभाष सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन , कानून मंत्री बृजेश पाठक, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, केजीएमयू कुलपति डॉ.विपिन पुरी, पदमश्री डॉ.एसएन कुरील व नेताजी सुभाष सेवा संस्थान के संरक्षक, केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद कौशल किशोर मौजूद रहे। कार्यक्रम में कोरोना योद्धा शहीदों के परिवारीजनों एवं कोविड प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों व अन्य महानुभावों को सम्मानित किया गया।
युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहे
कन्वेंशन सेंटर में पं. दीनदयाल के व्यक्तित्व एवं दर्शन पर चर्चा के साथ कोरोना शहीदों के परिजनों, कोविड से आई.सी.यू. में भर्ती हुए कोरोना योद्धाओं एवं इलाज करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए, मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा द्वारा द्वारा पंडित दीनदयाल के जीवन संघर्ष एवं एकात्म मानवाद दर्शन पर प्रकाश डाला गया । सांसद कौशल किशोर ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के उद्देश्य को गांव-गांव तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया गया और यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश सरकार के स्तर से पंडित के सपनों को साकार करने के युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और काफी हद तक हम लोगों ने जमीनी स्तर पर कार्य भी किया है तथा श्री किशोर द्वारा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। डा. कुरील द्वारा दीनदयाल के अनछुए पहलुओं को बताया गया।
कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
कोरोना योद्धाओं में मुख्य रूप से डा. एस.एन. संखवार, डा. आर.ए.एस. कुशवाहा, माइक्रोबायोेलॉजी की डॉ.शीतल वर्मा, डा. नरेन्द्र कुशवाहा, डा. गणेश यादव, डा. संजीव कुमार वर्मा, डा. सी. थरुना, डॉ धर्मेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। विशेष योगदान देने वाले डा. एमएलबी भट्ट, डॉ सुनीता सिंह जी डा. एम एल भार्गव, डा. शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर नीलम भास्कर डा. धर्मेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया।
शहीदों को मिला सम्मान
कोविड शहिदों में डा. अनिल चंद्रा, डा. नीना श्रीवास्तव, डा. जुबैर, डा. नवनीत प्रकाश आनंद, डा. अवधेश कुमार, स्व. संजीता चरन, स्व. आशा धूसिया एवं स्व.अनूप पाण्डेय के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।