आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान, भाकियू करेगी आंदोलन
बाराबंकी । पशुओं के आतंक व विकास कार्ये में अनियमितता तथा जनहित के कार्ये में अफसरों व कर्मचारियों की लापरवाही से नाराज भारतीय किसान यूनियन द्वारा 4 सितम्बर को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर आज बैठक कर भारी संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की गई। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बंकी ब्लॉक अध्यक्ष रामानन्द वर्मा बंकी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को एक मांग पत्र देकर निराकरण की मांग की थी।
मुख्यालय पर 4 सितम्बर को धरना प्रदर्शन
कार्यवाई ने होने की दशा में बंकी ब्लॉक मुख्यालय पर 4 सितम्बर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गयी थी। आज उसी क्रम में ग्राम फतेह सराय व गुंजौली में कार्यकर्ताओ की ब्लॉक अध्यक्ष रामानन्द में एक बैठक कर कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने सरकार के भाषणों से किसानों का भला नहीं होगा। इसके लिए जमीन पर उतरना होगा। हाड़ तोड़ मेहनत कर उगाई गयी फसल बरसात के चलते आधी अधूरी है बाकी बची फसल को छुट्टा जानवर साफ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों उनके काम से इतर काम लिया जा रहा है। गांवों में कोई भी ब्लॉक कमब न तो जाता है और न ही खुली बैठकों का आयोजन होता जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का लाभ आम जनता को नही मिल पा रहा। इसके अलावा ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात अफसर व कर्मचारी अपने आवासों पर निवास न करके राजधानी कूच कर जाते हैं। इससे भी विकास कार्य प्रभावित होते हैं और समस्याओ का निराकरण नही होता। इसके लिए किसान अब आरपार की लड़ाई का मन बना चुका है।