आयुर्वेद डाक्टरों की तरह ही आयुर्वेद, यूनानी चिकित्सकों को भी मिले डीएसीपी का लाभ : डॉ.प्रवीण राय
प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उप्र. का प्रतिनिधिमंडल मिला आयुष मंत्री से
लखनऊ। उप्र में आयुर्वेद और यूनानी डॉक्टरों को एलोपैथिक चिकित्साधिकारियों के समान डायनेमिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन (डीएसीपी) का लाभ दिया जाना चाहिये। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी आयुष और एलोपैथिक चिकित्साधिकारियों के वेतन विसंगतिययों पर समानता की बात कही है। इसके अलावा आयुर्वेद, यूनानी डॉक्टरों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) का लाभ भी दिया जाए। ये बातें गुरुवार को प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उप्र के प्रतिनिधियों ने, आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु से, अपनी मांगे रखते हुये कही।
प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को आयुष मंत्री दयाशंंकर मिश्रा दयालु से मुलाकात
प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उप्र. का प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को आयुष मंत्री दयाशंंकर मिश्रा दयालु से मुलाकात की। संघ के अध्यक्ष डॉ.प्रवीण कुमार राय ने कहा कि कैडर रिव्यू कराकर उनको पदों की संख्या के सापेक्ष प्रोन्नति कर पदलाभ मिले। आयुष डॉक्टरों की अधिवर्षता आयु 60 साल से बढ़ाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने उनको अपनी मांगों के संबंध में एक सौपा, मंत्री ने उनकी मांगों को पूरा कराने के प्रयास करने आश्वासन दिया। मिलने पहुचे प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष के साथ ही महासचिव डॉ. जोगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार धीमान, कार्यालय सचिव डॉ. लोकेश कुमार, डॉ. धनंजय आनंद, डॉ. बृजेश कुमार चौधरी, सदस्य डॉ. धर्मेंद्र और डॉ. दिनेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।